मास्टर बलास्टर - सचिन तेंदुलकर
यूँ ही नही हर कोई सचिन तेंदुलकर बन जाता है
Sachin tendulker |
*24 अप्रैल 1973 को मुंबई में जन्मे सचिन तेंदुलकर दाहिने हाथ से बल्लेबाजी करते है। इनके नाम बहुत बड़े-बड़े रिकॉर्ड है। वहीं अगर पहले वनडे मैच की बात करें तो सचिन अर्थात मास्टर-ब्लास्टर ने पहला वनडे मुक़ाबला 18 दिसंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ गुजरनवाला में खेला था और काफी खराब मुक़ाबला रहा था।
दरअसल आपको बता दें कि उस मुक़ाबले में सचिन रमेश तेंदुलकर बिना किसी रन बनाए महज 2 गेंद खेलकर ही आउट हो गए थे। सचिन ने जब डेब्यु किया था उस समय आयु महज 16 साल थी लेकिन किसी को पता नहीं था कि आगे जाकर यह दुनिया का सबसे महान बल्लेबाज बनेगा। हालांकि पहले वनडे में निराशाजनक प्रदर्शन किया था।
# भारत और पाकिस्तान का यह वनडे मुक़ाबला
भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुक़ाबला 18 दिसंबर 1989 को गुजरनवाला में खेला गया था। मैच में रन तो ज्यादा नहीं बने थे लेकिन रोमांच जरूर रहा था।
उस समय भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान क्रिस श्रीकांत थे और टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और पाकिस्तान को 16 ओवर में महज 87 रन ही बनाने दिये जिसमें 9 विकेट आउट हुए थे। पाकिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी में सईद अनवर ने नाबाद 42 रनों की पारी खेली थी तो भारत की तरफ से गेंदबाजी में सलिल अंकोला और मानिंदर सिंह दोनों ने 2-2 विकेट लिए थे।
इसके बाद 88 रनो का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहला विकेट कप्तान क्रिस श्रीकांत के रूप में महज 26 रन पर ही गिर गया था। हालांकि इसके बाद भी विकेट ऐसे ही गिरते गए और 16 ओवर में 9 विकेट पर 80 रन ही बना पायी और मुक़ाबला 7 रनों से हारी थी। भारत की तरफ से मोहम्मद अजरुद्दीन ने सबसे ज्यादा 21 रनों की पारी खेली थी तो सचिन अपने पहले मैच में जीरो पर आउट हुए थे। उस मैच में इमरान खान और वकार युनूस ने 3-3 विकेट लिए थे।
इस प्रकार सचिन भले ही बिना किसी रन बनाए आउट हुए हो लेकिन बाद में सभी को बता दिया कि असली क्रिकेटर वही है। सचिन ने अपने वंदे करियर में कुल 18426 रन बनाए जिसमें 49 शतक रहे और एक दोहरा शतक भी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें